ABOUT HUMAN RIGHTS INTERNATIONAL FEDERATION
इंडियन ट्रस्ट एक्ट 1882 (भारत सरकार) द्वारा रजिस्टर्ड ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता एंव मानवता के लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष में कार्य कर रहा है, पिछले बीस वर्षों से समाजसेवा को समर्पित विख्यात शख्सियत नरेंद्र अरोड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, रजा मुराद, अवतार गिल, राकेश बेदी, मंगल ढिल्लों, मिस इंडिया सिमरन डिनज़ आहूजा, पूर्व सेशन जज राजस्थान उदय चंद बारूपाल, पूर्व आई जी हरियाणा सुमन मंजरी आदि सरंक्षक के रूप में ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।
फेडरेशन के उद्देश्यों में मानव समाज कल्याण में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करना, आमजन एंव समाज को मानवाधिकारों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करना एवं भारतीय समाज में वर्णित मानवाधिकारों का ज्ञान करवाना, भारत सरकार द्वारा पारित मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम का जन-जन में प्रचार प्रसार करना जिससे आम आदमी उसका लाभ प्राप्त कर सके, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोगों एवं विदेशों में गठित मानवाधिकार आयोगों के संपर्क में रह कर उनकी सेवाएँ आम आदमी को मुहैया कराने का प्रयास कराना, समाज के विभिन्न वर्गों के उत्पीड़न के निराकरण हेतु शासन प्रशासन, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानवाधिकार न्यायालाओं एवं अन्य स्तरों पर समुचित न्याय दिलाने सम्बंधित प्रयास करना, मानवाधिकारों के हनन करने वाली ताकतों के विरुद्ध सतत संघर्ष करना, मानव-मानव के बीच कटुता, हिंसा, वैमनस्यता, घृणा का वातावरण समाप्त करवा कर आपसी प्रेम व शांति का सन्देश विश्व के कोने कोने में पहुचाने का प्रयत्न करना, शासन प्रशासन की मानवोपयोगी नीतियों के सफल क्रियान्वन में पूर्ण सहयोग प्रदान करना, अच्छे आचरण हेतु समय समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण देना ताकि लोग आचरण एवं अधिकारों के बीच तारतम्य स्थापित कर सकें आदि शामिल हैं, कोई भी व्यक्ति ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के साथ जुड़कर मानवाधिकारों की जागरूकता के लिए कार्य कर सकता है।
आप ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन परिवार के साथ जुड़कर राष्ट्र हित कार्यों में अपना योगदान दें, आपके इस सहयोग के लिए हम विशेष रूप से आपके आभारी रहेंगे, आपसे विशेष अनुरोध है कि आप एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के उपरोक्त लिखित उद्देश्यों को आगे बढ़ाएं, आप भी फाउंडेशन के साथ जुड़कर भ्र्ष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्यों में सहयोगी बने!